
रायपुर। ट्रेन से दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिट्ठू बैग में गांजा और पिस्टल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नार्कोटिक एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाही की है।
मुखबिर कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जीआरपी एंटी क्राइम टीम द्वारा 24 जनवरी को ट्रेन 20863 पूरी अजमेर एक्स. में दो संदिग्ध व्यक्ति मो.समीर पिता समी उल्ला निवासी-अहमदाबाद गुजरात व अंसारी साबिर हुसैन पिता मो.अतिक निवासी अहमदाबाद गुजरात के पास से दो पिट्ठू बैग के अंदर रखा हुआ 22 किलो मादक पदार्थ गाँजा और एक पिस्टल और दो ज़िंदा कारतूस व एक पिट्ठू बैग के अंदर 11 किलो मादक पदार्थ गाँजा क़ीमत 110000रू जिसका कुल क़ीमत 330000 रू हैं जो चेकिंग दौरान अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया उक्त कार्यवाही हेतु ज़ी आर पी थाना में नार्कोटिक एक्ट व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध किया गया