
रायपुर। सोशल मीडिया ( Social media) में फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ( Chiefminister Bhupesh Baghel) ने ट्वीट (Tweet ) किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में फैलाई गई अफवाहें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती हैं ।
ट्विटर पर या लिखा मुख्यमंत्री ने
सीएम ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय प्रदेशवासियों! COVID-19 संक्रमण एक बड़ी समस्या है जिससे हम सब पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, सजगता, सावधानी एवं जागरूकता के साथ लड़ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा फैलाई गयी कोई भी अफवाह हमारी इस लड़ाई को एक नकारात्मक मोड़ दे सकती है जिससे हमारी लड़ाई कमजोर होगी।” प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता को खुराना से बचाने के लिए एक से बस्तर एक उपाय कर रहे हैं ।जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।