छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

अमेरिका दौरे से लौटे विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत टाल गए सवाल

यह सब मुख्यमंत्री जी बताएंगे और वे कल रायपुर आएंगे

 

रायपुर। अमेरिका प्रवास ( migration to America) पर 10 दिन बिताकर छत्तीसगढ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Speaker of the Legislative Assembly Dr. Charandas Mahant) रायपुर वापस (return) आ गए। अमेरिका में मिली कामयाबी के पत्रकारों के सवाल को टाल गए। अमेरिका प्रवास पूछे गए उन्होंने ज्यादातर सवालों को ये कहकर किनारे कर दिया कि मुख्यम़ंत्री जी इसका जवाब देंगे तो काफी अच्छा रहेगा।

अर्थशास्त्रियों से मिलने नहीं गया: डॉ महंत

अर्थशास्त्रियों से मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के सवाल को भी ये कहकर टाल दिया कि मैं वहां नहीं गया था। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जी देंगे। ऐसे में पत्रकारों के ज्यादातर सवालों को विधानसभा अध्यक्ष ने दर किनार कर दिया।

विधानसभा सत्र होगा मजेदार:

अलबत्ता 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर उन्होंने ये जरूर कह दिया कि इस बार का सत्र मजेदार होगा। विधायकों ने 2 हजार सवाल लगाए हैं सत्र भी एक महीने का है। ऐसे में कोशिश होगी कि जनकल्याण के ज्यादातर कार्य हों।

शनिवार को आएंगे मुख्यमंत्री:

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज बेंगलुरू में हैं। शनिवार को वहां से वे सीधे अंबिकापुर जाएंगे। सरगुजा पैलेस में होने वाले राजमाता के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शाम को रायपुर वापस लौटेंगे। ऐसे में देखना ये होगा कि उस वक्त कितनी जानकारी मिल पाती है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close