रायपुर/ हिमांशु पटेल- छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आज आने है. आज सुबह 9 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है. जहाँ आज 1.345 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आने वाला है.
बता दें कि प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था।बीरगांव नगर निगम के स्ट्रॉन्ग रूम से मतपेटियां निकाली गई है। मत पेटी निकालने की वीडियोग्राफी कराई गई है।
बता दें कि 15 निकायों के 370 वार्ड में मतदान हुए हैं. 370 वार्डों के लिए 1345 प्रत्याशी मैदान में है.निकाय चुनाव में 60% से ज्यादा वोटिंग हुई है.दोपहर 3:00 बजे तक रिजल्ट आने की उम्मीद है.
वहीं जिले में हो रहे निकाय चुनाव में 70 वार्डों के लिए लड़े जा रहे पार्षद चुनाव वाला भिलाई नगर निगम सबसे महत्वपूर्ण है। दुर्ग जिले में नगर निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई तीन चरौदा निगम और जामुल नगर पालिका में किस पार्टी का परचम लाहरेगा, इसका भी फैसला आज 23 दिसंबर को हो जाएगा।
भिलाई नगर निगम में अब तक चार बार निकाय चुनाव हो चुके हैं। इसमें कांग्रेस को तीन और भाजपा को एक बार स्थानीय सरकार बनाने का मौका मिला है। इसमें सबसे पहले कांग्रेस, फिर भाजपा और फिर लगातार दो बार से कांग्रेस के हाथों में यहां की बागडोर है।
अब 5 वीं बार जनता किस पार्टी को सत्ता की चाभी सौंपती है यह काफी दिलचस्प है। यहां जिस भी पार्टी के सबसे अधिक पार्षद चुनकर आएंगे, वह अपनी पार्टी की नगर सरकार बनाएंगे और अपने बीच से एक पार्षद को शहर का मुखिया चुनेंगे। शहर सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 70 में से 36 पार्षदों का समर्थन होना जरूरी है।
वहीं कांग्रेस, बीजेपी और जनता कांग्रेस अपने -अपने जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है क्योंकि मतगणना में साबित होगा कि किसका पड़ला भारी पड़ता है। रिजल्ट ही इन दलों की किस्मत को तय करेगा।