खाने में कीड़ा मिलने पर रेस्टारेंट का लाइसेंस निरस्त, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
मध्यप्रदेश। भोपाल के एमपी नगर स्थित डीबी मॉल स्थित रेस्टारेंट (Bercos) अलाकृटि के खाने में केचुआ मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टारेंट का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिले के कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी है।
अभियान अंतर्गत मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत ही एमपी नगर में डीबी मॉल स्थिति रेस्टारेंट (Bercos) अलाकृटि के खाने में केचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने मामले में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद खाद्य विभाग ने मामले का संज्ञान लिया। इसके बाद निर्देश दिए गए थे, निरीक्षण के दौरान खाद्य लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।