इस्तीफा दिया नही, लिया गया- प्रेम साय सिंह टेकाम
मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे टेकाम

रायपुरः भूपेश बघेल मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सूचना के बाद स्कूल शिक्षामंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंच गए हैं। वहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दिया नही, उनसे इस्तीफा लिया गया है। प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि उन्हें बताया गया कि एआईसीसी का निर्देश है कि वे इस्तीफा दें। आईये सुनते हैं उन्होंने क्या कहाः
प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि अब वे चुनाव के लिए काम करेंगे। इस्तीफे से दुखी प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि आगे उनका क्या उपयोग होगा यह पार्टी तय करेगी। प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि उन्हें पार्टी जो निर्देश देगी वे उसका पालन करेंगे।
गौरतलब हो कि सरकार ने उनसे इस्तीफा मांग लिया है। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है और नए मंंत्री की नियुक्ति के लिए राजभवन को सूचना भी भेज दी गई है। जिसके बाद राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है। मोहन मरकाम शुक्रवार को मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।