रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुक्का के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां किराए के मकान पर हुक्का परोसा जा रहा था जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने दबिश दी। और घर से हुक्का पॉट समेत अन्य सामग्री चौथ की गई जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30हजार मापी गई है। वही इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक युवती भी शामिल है। या मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को देर शाम मुखबिर से सूचना मिली की समता कॉलोनी स्थित राधे कृष्ण मंदिर के पास आरोपी अवैध रूप से होगा पिलाने का व्यापार संचालित कर रहे हैं । इसकी सूचना पर पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा और हुक्का सामग्री जप्त किया गया। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हुक्का पॉट, 7 सिगड़ी, हुक्का फ्लेवर समेत अन्य सामग्री जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 1लाख 30 हजार रूपए है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम – अभिषेक होतवानी पिता विजय होतवानी उम्र 23 साल, देव धनवानी पिता सुनील कुमार धनवानी उम्र 20 साल और राशि अग्रवाल पित संजय अग्रवाल उम्र 19 साल है।