टांगों की लंबाई बढ़ाने के लिए लड़की ने करवाई दर्दनाक सर्जरी, अब हो गई इतनी लंबी

जर्मनी के हैमबर्ग की रहने वाली 31 वर्षीय मॉडल थेरेसिया फिश्चर अपनी टांगों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 46 हजार फॉलोअर्स हैं। वह खुद को एक मॉडल, एंटरटेनर और होस्ट बताती हैं।
थेरेसिया ने सर्जरी की मदद से अपने पैरों की लंबाई बढ़ाकर सबको हैरान कर दिया। अब वह छह फीट की हो गईं है। इतनी हाइट पाने के लिए उन्हें दो ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। इन ऑपरेशन्स के दौरान उनके पैरों में टेलेस्कोपिक रोड डाली गई। इस मॉडल का कहना है कि उन्हें इससे काफी फायदा हो रहा है। उनके छह नए बॉयफ्रेंड बन गए हैं। इतना ही नहीं, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। साथ ही खुशी और संतुष्टि भी मिली है। अपनी हाइट के कारण अब वो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में हैं। मॉडल का कहना है कि टीनेज में लोग उन्हें काफी चिढ़ाते थे, जिसके कारण उन्होंने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया।
बताया गया कि थेरेसिया फिश्चर की सर्जरी का कुल खर्च 124,000 डॉलर आया। लेकिन इसमें फिजिकल थेरिपी और दवाईयों का खर्च मिला दिया जाए तो उनका कुल बिल 161,000 डॉलर (1 करोड़ 31 लाख रुपये से ज्यादा) का बना। उन्होंने यह सारी रकम अपनी मॉडलिंग फीस से चुकाई है। अब उन्हें उम्मीद है कि इस सर्जरी के बाद उन्हें और काम मिलेगा और कमाई बढेगी। इन दिनों पैरों की लंबाई बढ़ाने वाली यह सर्जरी लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है। यह सर्जरी की प्रक्रिया दर्दनाक होती है, जिसके तहत डॉक्टर पेशंट के प्रत्येक पैर की Femur (जांघ की हड्डी) तोड़ता है और उसे बढ़ाने के लिए मैटल के नाखून डालता है, जिन्हें धीरे-धीरे तीन महीनों में एक मिलीमीटर प्रति दिन बढ़ाया जाता है।