कोरोना के बीच राहतः 1.50 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची छत्तीसगढ़

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ को कोविशील्ड वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंची। अभी 13 बॉक्स कोविशील्ड वैक्सीन के रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि मुंबई से रायपुर पहुंची फ्लाइट एआई 651 से 13 बॉक्स कोविशील्ड वैक्सीन के उतारे गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. भगत ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ को अभी 1.50 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन के पहुंचे हैं और अभी वैक्सीन की एक और खेप आएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 1,06,64,231 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 87,42,522 लोगों को पहला डोज लगा है, जबकि 17,7096 लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं। एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ ने केंद्र से जुलाई में 1 करोड़ टीके मांगे थे, हमें 19 लाख की सप्लाई का भरोसा दिया गया। इसमें भी 15 लाख टीके ही सरकारी केंद्रों के लिए मिल रहे हैं।