छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश के इस शहर में रजिस्ट्री कार्यालय 11 अक्टूबर तक के लिए बंद…जानिए वजह

बिलासपुर। कोरोनावायरस के कारण पूरे प्रदेश में अभी लाॅकडाउन की स्थिति बनी हुई है। दरअसल कई शहरों में ज्यादा मरीज मिलने के बाद से सरकारी आॅफिस, दुकानें आदि बंद कर दी जाती है। यह प्रक्रिया कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए किया जाता है। ऐसा ही मामला बिलासपुर जिले में आया है। यहां के एक आॅफिस को मरीज मिलने के बाद बंद कर दिया गया है।
शहर के कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में स्थित वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक मुख्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) को एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण 11 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान इस दफ्तर से कोई भी कामकाज नहीं होगा। बंद करने का निर्णय कल 7 अक्टूबर को लिया गया. अब यह कारण लगातार 11 अक्टूबर तथा 12 अक्टूबर सोमवार को ही खोला जाएगा।