कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- काम पर नहीं आने वालों पर होगी कार्रवाई….
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कर्मचारी-अधिकारी 22 अगस्त से DA और HRA की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताल में गए कर्मचारियों से आज अपील की है कि वे काम पर लौट जाए। इसके साथ ही जब देर शाम जब सीएम भूपेश बघेल शिमला से वापस आए तो पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएमभूपेश बघेल ने कहा कि हमने पहले भी मांगे मानी है। READ MORE:BREAKING : हड़ताली कर्मचारियों से सीएम भूपेश बघेल की अपील, अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें…. सभी काम पर लौटें
सीएम ने कहा कि जब कर्मचारी संगठन हड़ताल पर गए और उसके बाद हमसे मुलाकात करने आए, तो हमने 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया। सीएम बघेल ने कहा कि सरकार आगे भी बढ़ाएगी लेकिन पहले काम पर तो लौटे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अगर हड़ताली संगठन 1-2 सितंबर को काम पर नहीं लौटते है, तो उनपर वेतन कटौती के साथ सर्विस ब्रेक की कार्रवाई भी होगी, जो आदेश में लिखा गया है।