रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर हाल ही में लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए आदेश जारी किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार मुझे राज्य में आने से रोकने का फरमान जारी कर रही है।
जिसको लेकर अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर इस घटना को बेहद दुखद बताया है।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तंज कसते हुए कहा कि क्या लाशों पर राजनीति करना सही है? यह दोहरा रवैया क्यों!