Redmi ने लांच किया अपना नया Note 11 स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क- कम बजट में बेहतरीन फीचर्स से लैस फोन रेडमी ने लॉन्च कर दिया है. दरअसल, Redmi Note 11 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर चीनी कंपनी ने Redmi Note 11 4G को मार्किट में उतार दिया है।
लेटेस्ट मॉडल 90Hz डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 6GB तक रैम दिया गया है।
रेडमी का ये लेटेस्ट फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज रेफ्रिश रेट मिलता है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट के साथ-साथ 6GB तक LPDDR4X रैम है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Redmi Note 11 4G में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन स्टैंडर्ड 128GB ऑनबोर्ड EMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
रेडमी ने नए स्मार्टफोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पैक किया है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, Redmi Note 11 4G का डाइमेंशन 161.95×75.53×8.92mm और वज़न 181 ग्राम है।
Redmi Note 11 के 4G वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 999 (लगभग 11,700 रुपये) है, जो इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 12,800 रुपये) है। Redmi Note 11 4G भारत में आएगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।