
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एसएसपी की कमान सम्हालते ही पारुल माथुर सड़को पर उतरकर जायजा लेने पहुंची। सिविल लाइन थाने के निरीक्षण से शुरू कर के तीन किलोमीटर तक सड़को का दौरा किया.
वही, हाल ही में शराब पी कर बीच सड़क में बुजुर्ग से मारपीट करने वाले आरक्षक का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था.जिस पर एक्शन लेते हुए ट्रैफिक आरक्षक रजनीश लहरे को एसएसपी पारुल माथुर ने निलंबित कर दिया हैं।