
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा (raj kundra) के पोर्न फिल्म केस के बीच सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बुक का एक पन्ना दिखाया जिसमें कार्ल बॉन्ड का लिखा हुआ एक कोट था। जिसमे लिखा था, कोई भी जिंदगी में पीछे नहीं जा सकता और ब्रांड न्यू शुरुआत नहीं कर सकता, कोई भी आज से ही शुरुआत कर सकता है और ब्रांड न्यू एंडिंग पा सकता है।
इसके बाद न्यू एंडिंग टाइटल वाले किताब के पन्ने में लिखा है, हम ज्यादातर समय इस बात को एनालाइज करने में निकाल देते हैं कि हमने क्या ख़राब फैसले लिए, क्या गलतियां कीं, किन दोस्तों को दुख पहुंचाया।हम पास्ट को नहीं बदल सकते चाहे हम उसपर कितना ही मंथन क्यों ना कर लें।
लेकिन हम नए तरीकों को अपनाकर, बेहतर फैसले लेकर, पुरानी गलतियों को नजरअंदाज करके और आसपास के लोगों से अच्छा व्यवहार करके आगे बढ़ सकते हैं। हमारे पास खुद को री-इन्वेंट करने की असीमित संभावनाएं हैं। मैं इस बात से नहीं पहचानी जाना चाहती कि मैंने पास्ट में क्या किया। मैं अपना फ्यूचर वैसा बना सकती हूं जैसा मैं चाहती हूं।यह पोस्ट शिल्पा ने वैष्णोदेवी के दर्शन करके वापस आने के बाद तुरंत शेयर की है।