
नई दिल्ली। कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखी गई। फिर भी इस दौरान 3.64 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 3,300 मौतें भी हुई। रविवार रात 12.45 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार 3,64,910 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,99,14,633 हो गई। वहीं 3,300 और लोगों की मौत के साथ अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,18,824 हो गई।
मौजूदा वक्त में देश में 34,10,161 सक्रिय मामले हैं। इस अवधि में 2,95,154 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस तरह अब तक 1,62,77,092 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए उनके अनुसार बीते 24 घंटों में 3,689 लोगों की कोरोना से मौत होने की जानकारी सामने आई। इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 33, 49,644 हो गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 फीसदी है।
देश में बीते सात अगस्त कोरोना संक्रमण के मामलों ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। जबकि 50 लाख का आंकड़ा 16 सितंबर और एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर को पार हुआ था। बीते अप्रैल माह की 19 तारीख तक देश में 1.50 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके थे।