जयपुर। राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इसके पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार को बचाने के लिए गहलोत और पायलट के बीच सुलह हो सकती है। सचिन पायलट बागी विधायकों के साथ राहुल गांधी से मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद पिछले करीब एक माह से जारी गतिरोध का हल निकल सकता है। उधर, पायलट गुट ने इन खबरों का खंडन किया है। इस बीच, भाजपा ने 11 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है।
सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात की पहल खुद आलाकमान की ओर से की गई है। पायलट के साथ अन्य मौजूद विधायक भी राहुल से मिल कर अपनी बात रख सकते हैं। सभी विधायक ये लगातार कह रहे हैं कि हमारी नाराजगी पार्टी से नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से है।
सुलह की 3 वजहें बताई जा रही हैं
पहली- विधायक-खरीद फरोख्त मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। दूसरी- राष्ट्रद्रोह का मामला हटने से विधायकों को राहत मिली है। तीसरी- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में संकेत दिए थे कि आलाकमान जो भी निर्णय लेगा उन्हें मंजूर होगा।