सोशल मीडिया पर टाइगर की वीडियो पोस्ट कर मुसीबत में फंसी रवीना टंडन, अब होगी जांच
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन मुसीबत में फंस गई है। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी का उनका वीडियो जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सफारी के दौरान उनकी जीप टाइगर के काफी करीब नजर आईं। बस इसी बात पर बवाल मच गया है। अब इस कारण उनके खिलाफ जांच होने वाली है।
Got beautiful shots of sharmilee and her cubs in Tadoba. Wildlife shots are unpredictable due to the unreadable nature of our https://t.co/JQSB9ylxlO tries to be as silent and capture the best moments. Video Shot on Sony Zoom lense 200/400. pic.twitter.com/LsUOn2XtYs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 29, 2022
रवीना टंडन के जंगल सफारी पर बवाल
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रवीना की जीप टाइगर्स के काफी करीब नजर आई। कैमरा सटर्स की आवाज भी वीडियो में सुनाई देती है। वीडियो में दो-तीन टाइगर नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है। टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने जिप्सी ड्राइवर, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है। उनसे पूछताछ की जाएगी।
रवीना ने सामने रखा पक्ष
दूसरी तरफ, मामले को तूल पकड़ता देख रवीन टंडन ने ट्वीट कर रिएक्ट किया “टाइगर्स जहां घूमते हैं वहां के राजा होते हैं। हम उन्हें चुपचाप देखते हैं। कोई अचानक हरकत उन्हें चौंका भी सकती है। दूसरे ट्वीट में वे लिखती हैं- कोई भी नहीं सोच सकता टाइगर कब और कैसे प्रतिक्रिया करेगा। ये वन विभाग की लाइसेंस गाड़ी है, उनके गाइड और ड्राइवर होते हैं। जो इतने ट्रेंड होते है कि उन्हें बाउंड्री और कानून का पता होता है।“