
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट
पखांजुर। विकासखंड कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामनगर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां दुकानदार ( Shopkeeper) ही गरीबों के राशन में सेंध लगा रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम (SDM) से की है ।
-
लौटाए जा रहे ग्रामीण
ग्राम पंचायत श्यामनगर के आश्रित ग्राम पी व्ही 13 के 105 राशनकार्डधारिओ को अप्रैल और मई माह का राशन नहीं मिला है। कोरोना वायरस (covid 19) के चलते क्षेत्र लॉकडाउन ( lock down) है। इसके चलते शासन द्वारा 2 माह का राशन मुफ्त (Ration ) में दिया जा रहा है, ताकि कोई भी गरीब भूखा न रहे, लेकिन दुकान संचालक (Ration shopkeeper) सारी हदें को पार कर चुके है । पी व्ही 13 के 105 राशनकार्डधारिओ (ration card holder )को राशन का एक भी दाना नही मिला है। इससे कि शासन की पीडीएस योजना का लाभ नहीं मिला रहा है। इसकी वजह से हितग्राही बाजार से चावल खरीद कर जीवन यापन करने को मजबूर है।। इससे पहले भी दुकानदार द्वारा मनमानी किया जा रहा था अभी भी जारी है।
SDM को सौंपा ज्ञापनको ज्ञापन
लगातार हो रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में संचालक के प्रति रोष व्याप्त है।जिस कारण आज अनुविभागीय अधिकारी ( SDM) को ज्ञापन दिया गया है। ग्रामीण जगदीश गोलदार,जगदीश पाईक,अजित बिस्वास,सुभाष मालाकार,रंजीत दास,गोविंद हीरा,कालू कुलु का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा दो माह का राशन दिया जा रहा है। उसका लाभ नही मिल रहा है। महीने की शुरुआत में रोजाना चक्कर लगा रहे थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते बाद में आने को कहा जाता था। पिछले दिनों राशन दुकान पहुंचने तो पता चला कि राशन खत्म हो चुका है।ऐसे हमारे गरीब तबके के लोगो को खाने के लाले पड़ गए है।
दुकान संचालक हडप रहा राशन
इस बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि अप्रैल में 174.08 kg चावल तथा मई माह में 165.68 kg चावल आवंटन किया गया था , लेकिन राशनकार्ड धारीओ को चावल नही मिला है ऐसे में सवाल आता है कि कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा हर प्रकार से मदद करने के कोशिश किया जा रहा है लेकिन राशन दुकान संचालक द्वारा उस पर डाका डाला जा रहा है।