
रायपुर- राजधानी रायपुर में हुक्का को लेकर कई दिनों से पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है. जहां सिविल लाइन और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है. कल देर शाम पुलिस ने सिविल लाइन और राजेंद्र नगर इलाके में कार्यवाही करते हुए 40 लाख रुपए का हुक्का सामग्री जप्त किया है.
पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में राजातालाब में 10 लाख का हुक्का बरामद किया है. आरोपी सुहेल एहसान को गिरफ्तार किया वही दूसरा पीवी विहार कॉलोनी में विमल जैन 54 वर्ष के पास करीब 25लाख रुपए का हुक्का सामग्री जप्त किया गया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बता दें कि राजधानी रायपुर में पुलिस ने हाल ही में यह तीसरी कार्यवाही की है. जहां पर हुक्के को लेकर बड़ी खेप पकड़ाई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में पुलिस ने लगातार अपनी कार्यवाही को जारी रखा है.