रणबीर कपूर ने लिया मांस-मदिरा छोड़ने का फैसला, राम बनने के लिए करेंगे त्याग
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर नीतीश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवान राम का किरदार निभाने से पहले रणबीर शराब और मांस से दूरी बना लेंगे। हालांकि, अभिनेता की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
शराब और मांस से परहेज करेंगे रणबीर
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर ने भगवान श्री राम की तरह शुद्ध दिखने के लिए शराब और मांस से परहेज करने का फैसला लिया है। अभिनेता के साथ इस फिल्म में साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री साई पल्लवी भी स्क्रीन साझा करेंगी। वह माता सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी। बीते दिनों इस फिल्म को लेकर यह खबर सामने आई थी कि साउथ के दिग्गज अभिनेता यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, अभिनेता की तरफ से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।
2024 में शुरु होगी शूटिंग
बता दें कि नीतीश तिवारी और रणवीर कपूर की फिल्म रामायण की शूटिंग फरवरी 2024 के दौरान शुरू होगी, जिसके अगस्त 2024 तक पूरी होने की संभावना है। फिल्म की कहानी भगवान राम और माता सीता पर केंद्रित होगी, जो सीता हरण से राम-रावण के युद्ध की कहानी बयां करेगी। इस फिल्म की वीएफएक्स प्लेट्स ऑस्कर विजेता कंपनी डीएनईजी ने तैयार की हैं।
एक दिसंबर को रिलीज होगी एनिमल
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं। रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कुमार, तृप्ती डिमरी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।