रणबीर-आलिया नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन, उज्जैन में बजरंग दल ने किया हंगामा
मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी क्रम में दोनों अपनी फिल्म के लिये प्रार्थना करने उज्जैन के महाकालेश्वर पहुंचे थे लेकिन वहां बजरंग दल के लोगों ने विरोध किया और दोनों को मंदिर जाने से रोक दिया।
विरोध इतना बढ़ गया था कि आलिया और रणबीर बिना दर्शन किए वहां से लौट आए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें प्रोटेस्टर्स काफी विरोध कर रहे हैं। वहीं पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करती है, लेकिन मामला इतना बढ़ जाता है कि पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई हो जाती है।
The 'Beef Guy' Ranbir Kapoor, his arrogant wife Alia Bhatt & the confused 'Brahmastra' director, Ayan Mukherjee were booted out of Ujjain's Mahakal temple by the protesting hindus there. The trio escaped b4 completing their temple run.👇#BoycottBramhashtra #CulturalGenocide pic.twitter.com/Wm1rhwenHd
— Ranita Ch (@ChRanita) September 6, 2022
दरअसल, ये विरोध रणबीर के एक पुराने बीफ वाले बयान को लेकर हुआ। साल 2011 में रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उन्हें बीफ खाना पसंद है। उन्होंने कहा था, ‘मेरा परिवार पेशवर से है तो इसलिए उनके लिए खूब सारा पेशवर खाना आता है। मैं मटन, पाया और बीफ खाने का शौकीन हूं। बीफ मेरा सबसे पसंदीदा है।’
बस रणबीर के इसी बयान को लेकर बीते दिन उनका विरोध किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा, ‘हम रणबीर कपूर को लेकर विरोध कर रहे हैं और उन्हें महाकाल मंदिर में नहीं जाने देंगे। उन्होंने हमारी गौमाता के खिलाफ गलत बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बीफ खाना अच्छा लगता है।’
वैसे रणबीर और आलिया भले ही दर्शन नहीं कर पाए, लेकिन अयान दोनों के वहां से जाने के बाद भगवान के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर से अपनी फोटो शेयर कर लिखा, ‘आज महाकलेश्वर मंदिर जाकर काफी खुश और एनर्जी से भरा महसूस कर रहा हूं। बहुत खूबसूरत दर्शन किए। इस दर्शन के साथ मैं ब्रह्मास्त्र की फिल्म मेकिंग जर्नी को खत्म करना चाहता था और अपनी फिल्म की रिलीज के लिए पूरी पॉजिटिव एनर्जी और आशीर्वाद ले सकूं।’