देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी किया ” लोगो”
हनुमान जयंती पर अयोध्या से जारी हुआ यह विलक्षण लोगों
- लखनऊ। राम जन्मभूमि ट्रस्ट ( Ram Janmabhoomi trust) ने राम मंदिर का लोगो (logo ) जारी किया है । इसे भगवान राम के मंदिर पर लगाया जाएगा। हनुमान जयंती (birthday of Hanuman Ji ) के मौके पर अयोध्या से इसे जारी किया गया है। इस विलक्षण लोगों के बीच में भगवान श्रीराम की छवि और नीचे हनुमान जी की दो छवियां अंकित हैं। इस लोगों में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखा हुआ है । राम जन्म भूमि ट्रस्ट के जानकार सूत्रों ने दावा किया कि यही वह लोगों है जो राम मंदिर पर स्थापित किया जाएगा।
हनुमान जयंती पर किया गया जारी
राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने इस लोगों को हनुमान जयंती के पावन मौके पर जारी किया है। हनुमान जी को अयोध्या का किलेदार ( Kiledar of Ayodhya ) बताया जाता है । ऐसे में उनकी जयंती के दिन यह लोगों जारी किया गया है ।राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।