
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि जीडीपी रिपोर्ट में छतीसगढ़ 18वें पायदान पर पहुंच गया है। साफ है कि छग देश के अन्य राज्यों से पीछे चला गया है। इसका मतलब है कि प्रदेश का ग्रोथ गिर गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि हम जीडीपी में कहां थे और कहां आ गए।
डॉ रमन सिंह ने जीडीपी की रैंक के आधार पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये राज्य वित्तीय कुप्रबंधन का शिकार हो गया है। इस सरकार को विकास की चिंता नही है। बता दें कि इसके पहले भी डॅा रमन सिंह वित्तीय प्रबंधन को लेकर कई बार हमलावर हो चुके हैं। इसके पहले उन्होने कहा था कि सरकार कर्ज लेकर कर्ज के पैसे चुका रही है।