मनोरंजन
राखी सावंत के Ex हसबैंड आदिल खान ने रचाई शादी, बिग बॉस की इस पूर्व कंटेस्टेंट को बनाया जीवनसाथी

राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने दोबारा शादी कर ली है। उन्होंने ‘बिग बॉस 12’ फेम सोमी खान से शादी रचाई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो भी पोस्ट कर दी है। बता दें सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ ‘बिग बॉस 12’ का हिस्सा थीं। सीजन के दौरान दीपिका कक्कड़ सलमान खान के शो की विजेता बनी थीं।
आदिल खान दुर्रानी की पहली शादी राखी सावंत से हुई थी। राखी द्वारा आदिल के खिलाफ कई आरोप लगाए जाने और एक्ट्रामेरिटल अफेयर में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद पिछले साल वे अलग हो गए। पुलिस में की गई शिकायत के बाद आदिल को 7 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद 5 महीने तक उन्हें जेल में काटे।