राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी रचा ली है। दोनों की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वह काफी दिनों से के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थी। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में राखी सावंत ट्रेडिशनल वेयर में नजर आ रही हैं। राखी व्हाइट और पिंक कलर का शरारा पहने हुए दिख रही हैं और एक्ट्रेस ने माथे पर दुपट्टा डाल रखा है।
वहीं आदिल ब्लैक शर्ट और डेनिम्स में दिख रहे हैं। राखी सावंत की तीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पहली फोटो में राखी और आदिल गले में वरमाला पहने हाथ में शादी का सर्टिफिकेट पकड़े खड़े हैं। दूसरी फोटो में राखी डॉक्युमेंट पर साइन करते नजर आ रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी का सर्टिफिकेट है। इस पर दोनों की पासपोर्ट साइज फोटो लगी है। लेकिन शादी की तारीख 29 मई 2022 लिखी हुई है। इससे पता लगता है कि राखी ने साल 2022 में ही आदिल से शादी कर ली थी।