बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर खूब चर्चाएं बटोरती हैं। हाल ही में उन्हें जब यह पता चला कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं तो उन्होंने पीएम मोदी से अपनी डिमांड रख दी।सोशल मीडिया पर अब राखी सावंत का यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल हमेशा की तरह राखी सावंत इस बार फिर से सुर्खियों में है। इस दौरान उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं पीएम मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं ऐसे में आप उनके लिए क्या संदेश देना चाहती हैं.
राखी सावंत ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर अपने अंदाज में कहा कि..,
“नमस्कार मोदी जी मैं बहुत खुश हूं कि आप अमेरिका गए हैं वहां के सारे इंडियंस को मेरा प्यार देना और उनको मेरा मैसेज दीजिएगा कि मैं आप सब को बहुत प्यार करती हूं इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से अपने लिए शॉपिंग करने की डिमांड कर डाली।”
राखी ने कहा जब आप वहां से लौटेंगे तो मेरे लिए कुछ शॉपिंग कर लीजिएगा, शॉपिंग नहीं तो कुछ डॉलर ही लेते आइएगा।
राखी सावंत के इस मजेदार वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है वही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है।
देखे विडियो…