
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्यसभा उम्मीदवार रंजीत रंजन और राजीव शुक्ला ने आज विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छग प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं विधानसभा में विधायक-मंत्री भी मौजूद रहे।
उम्मीदवार रंजीत रंजन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों का धन्यवाद किया और अध्यक्ष सोनिया, गांधी राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिन्होंने जिम्मेदारी दी है उन सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसको बखूबी निभाने का प्रयास करूंगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन पूरे जोश-खरोश के साथ प्रदेश के तमाम मुद्दे। चाहे रोजगार, किसानों , बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे को बखूबी राज्यसभा में उठाया जाएगा। छत्तीसगढ़ वालों को निराशा नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन बोरे बासी को लेकर कहा कि अब नेक्स्ट टाइम आएंगे तो निश्चित तौर से जरूर खाएंगे।