राजनांदगांव- आईटीबीपी और सीएएफ के 21 जवानो की अचानक तबियत बिगड़ गयी. जिस पर तुरंत उन्हें अस्पताल में भारती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी जवान फूड पाइजनिग के शिकार हुए.
बता दें कि ये पूरा मामला गातापार थाना के मलैदा बेस कैम्प है. जिले के मलैदा कैम्प में ITBP और CCF के जवान फूड पायजनिंग का शिकार हुए है.सभी जवानों का खैरागढ़ सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी अब खतरे से बाहर बताये जा रहे है. वही मुख्यमंत्री भूपेश को इसकी सूचना मिलते ही सीएम भूपेश ने फूड पाइजनिग से पीड़ित जवानों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है.