अंबिकापुर । सरगुजा राजघराने की राजमाता (The Rajmata of the house of Surguja) देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया। वे सरगुजा के महाराजा स्व एमएस सिंहदेव की धर्मपत्नी और राज्य के स्वास्थ्य म़ंत्री टीएस सिंदेव (Minister TS Singhdev) की मां थीं। उनके निधन की खबर लगते ही स्वास्थ्य म़ंत्री गुरुग्राम चले गए थे। वे सरगुजा इस्टेट की राजमाता और एकीकृत मध्यप्रदेश में मंत्री और कांग्रेस संगठन में लंबे समय तक पदाधिकारी रहीं। राजमाता का अंतिम संस्कार बुधवार को सरगुजा के रानी तालाब मुक्तिधाम में किया जाएगा।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने जताया शोक
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह की मां राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने शोक संवेदना (condolences,) प्रकट करते हुए इसे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि राजमाता के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि परिजनों सहित सबको दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार सरगुजा मुक्तिधाम में किया जाएगा।