हैदराबाद। अभिनेता रजनीकांत को शुक्रवार सुबह हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स की मानें, तो 70 साल के रजनी के ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो रहा है। साथ ही उन्हें थकान भी महसूस हो रही है। बताया जा रहा है कि जब तक उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। हालांकि, उनके अंदर किसी और तरह के लक्षण नहीं हैं।
हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल से आई ताजा अपडेट के मुताबिक, ब्लड प्रेशर के चलते उन्हें कम्पलीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। हेल्थ अपडेट मे हॉस्पिटल में लिखा है कि रजनी और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने अपील की है कि उन्हें डिस्टर्ब न किया जाए। साथ ही विजिटर्स को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है, क्योंकि उन्हें बिना किसी डिस्टरबेंस के आराम की जरूरत है।
रजनी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था
पिछले दिनों रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म अन्नाथे के सेट पर 8 क्रू मेम्बर्स का कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई थी। हैदराबाद में चल रही शूटिंग पर कोरोना अटैक के कारण 70 साल के रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया, जो निगेटिव आया था।