
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होते ही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने कल यानी शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चक्रवाती घेरा दक्षिण- पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा उपरिगामी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका झारखंड से विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल दिनांक 25 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटेे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।