
सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग(Chief Minister PS Tamang) ने शनिवार को गंगटोक में घोषणा किया कि राज्य में 1 जनवरी 2022 से बोतलबंद मिनरल वाटर(bottled mineral water) पर पाबंदी(ban) लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हिमालयी राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। इसके चलते ताजा व अच्छी क्वालिटी का पेयजल उपलब्ध है।
गांधी जयंती केअवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम तमांग ने कहा कि इस पाबंदी के बाद लोग प्राकृतिक संसाधनों से पानी प्राप्त करेंगे, जो कि प्लास्टिक की बोतलों में उपलब्ध पानी से ज्यादा स्वास्थ्यकर है। उन्होंने आगे कहा कि अब सभी को मिनरल वाटर बॉटल छोड़ना पड़ेगी और प्राकृतिक जल संसाधन का उपयोग करना होगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा मौजूदा मिनरल वाटर के स्टॉक को खत्म करने के लिए तीन माह का वक्त दिया गया है।
गांधी जयंती के मौके पर तमांग ने राज्यपाल गंगा प्रसाद के साथ स्वच्छता अभियान में शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाहर से मिनरल वाटर की आपूर्ति को रोकने के कदम उठा रही है।
बता दें की उत्तर सिक्किम के प्रमुख पर्यटक स्थल लाचेन समेत प्रमुख स्थलों पर पहले से बोतलबंद पानी को प्रतिबंधित कर दिया गया है।