
रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपना धरना समाप्त कर दिया है. उनका धरना पिछले 24 घंटो से विधानसभा थाने में जारी था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मूणत को थाने के अंदर पानी पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे. READ MORE: BREAKING : राजेश मूणत की होगी मेडिकल जांच, अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
वहीं बीजेपी ने रायपुर बंद, पैदल मार्च समेत विधानसभा थाने में धरना राष्ट्रीय शोक के कारण स्थगित कर दिया है. मगर राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी रायपुर में महाधरना से लेकर के जिले स्तर तक बीजेपी इस कार्यक्रम को आगे लेकर जाएगी। वहीं बीजेपी द्वारा कहा गया है कि हम लोगों की मांग आज भी वही रहेगी की मामले में जाँच हो और कार्रवाई हो।
फिलहाल, राजेश मूणत ने धरना समाप्त कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा की हम जल्द ही इस धरना को विस्तार देंग। अब राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन बड़े स्तर पर होगा जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।