राजधानी- रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर दो आरोपियों ने एक शादीशुदा महिला से कई बार सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि पीड़िता शादी-शुदा है, जिसके तीन बच्चें भी है। जानकारी के मुताबिक घटना सेजबहार थाना क्षेत्र की है। दरअसल, मई 2021 में पीड़ित महिला का परिचय बिहार निवासी दो युवकों से हुआ. दोनों आरोपियों ने स्वयं को कंसल्टेंसी एजेंट बताते हुए मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया.महिला दोनों आरोपियों के झांसे में आ गई.जिसके बाद आरोपियों के बुलाने पर वह उनसे मिलने चली गई.जिसके बाद आरोपियों ने सेजबहार के सुनसान इलाके के पास लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी दी कि अगर वह किसी को बताती है तो उसकी नौकरी नहीं लगेगी.
महिला ने बताया कि उसके पास मोबाइल नही है, मिली जानकारी के अनुसार महिला सूचना के आधार पर संतोषी नगर स्थित ब्रिज के पास युवकों को मिलती थी.आरोपी कई बार महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे. आरोपियों से परेशान होकर महिला ने सेजबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी.फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.