
रायपुर– कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के आज रायपुर दौरे के बीच एक खबर सामने आई है. जहाँ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई नेताओं को प्रदेश भर में रातो-रात गिरफ्तार किया गया है और कई नेताओ को अभी भी पुलिस थाने में बिठाकर पूछताछ की जा रही है. राजधानी में भी एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज राजधानी रायपुर प्रवास हो रहा है। जिसको लेकर आशंका थी कि भारतीय जनता युवा मोर्चा राहुल गांधी को काले झंडे दिखा सकता है साथ ही धरना प्रदर्शन भी कर सकता है.जिसको देखते हुए कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने भाजयुमो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनसे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद सभी को छोड़ दिया जायेगा..
वहीं भाजयुमो नेताओं का आरोप है कि भाजयुमो की तरफ़ से किसी प्रदर्शन की घोषणा नहीं थी की गई थी इसके बाद भी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी आश्चर्यजनक और निंदनीय है.
मिली जाकारी के अनुसार भाजयुमो नेताओं को राजधानी रायपुर में रात से घर से बाहर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांजगीर नैला स्टेशन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रायपुर जाने से रोका गया। वहीं, जितेंद्र देवांगन अमन प्रताप जांजगीर में गिरफ़्तार हुए हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजयुमो उमेश घोरमोड़े ने बताया कि,भाजयुमो नेताओं को छत्तीसगढ़ पुलिस रातभर से गिरफ्तार कर रही हैं यह दुर्भग्यपूर्ण हैं.प्रदेशभर से भाजयुमो नेताओं को राजधानी आने से रोका जा रहा हैं.