
राजधानी में ढाई साल से धोखाधड़ी (land fraud) कर फरार आरोपी को आख़िरकार पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले ढाई साल से आरोपी की तलाश में जुटी थी.आरोपी को मठपुरैना से पुलिस ने गिरफ्तार किया है .
आरोपी ढाई साल पहले प्रार्थी श्याम अरोरा से जमीन का सौदा कर 1 लाख रुपए बयाना लेकर फरार हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार उक्त भूमि सौदा होने के पहले ही किसी और को बेच दी गयी थी. तब प्रार्थी द्वारा अपने दिये गए पैसों की मांग करने पर आरोपी ने पैसा वापस नहीं किया।
फरार आरोपी का नाम सिराज अहमद खान पिता ताज अहमद खान उम्र 54 वर्ष पता मैथपुरैना टिकरापारा है. जिस पर थाना पंडरी में 292/19धारा 420 दर्ज कर कार्रवाई की गई है.