
रायपुर- राजधानी में आज भाजपा बड़ी संख्या में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगले का घेराव करने निकली है. इस दौरान भाजपा डोर टू डोर जाकर कचरा उठाने के लिए यूजर चार्ज को लेकर जमकर प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि, यूजर चार्ज के विरोध में तेलीबांधा मरीन ड्राइव में बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता, पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी समेत कई बड़े नेता मौजूद है।
वहीं भाजपा ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है, भाजपा संपत्ति कर हाफ और यूजर चार्ज को समाप्त करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रही है। वे थोड़ी देर में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के बंगले का घेराव करेंगे. वही इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. पुलिस ने मंत्री के निवास जाने वाली सड़कों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है।