मुंबई। पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन (119) ने इस आईपीएल सीजन का पहला शतक तो जड़ दिया लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को हार से न बचा सके। पंजाब की टीम अंतिम गेंद पर चार रन से जीतने में सफल रही। रन से भरी पिच पर पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल (91 रन, 50 गेंद) और दीपक हुड्डा के 28 गेंदों पर 64 रन की मदद से छह विकेट पर 221 रन बनाए। राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी। पंजाब ने मैच जरूर जीता लेकिन सैमसन की पारी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में जरूर सफल रही होगी।
अंतिम ओवर में राजस्थान को 13 रन चाहिए थे। गेंद अर्शदीप के हाथों में थी। पहली तीन गेंदों पर दो रन आए थे लेकिन चैथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया। अंतिम दो गेंदों पर पांच रन चाहिए थे सैमसन ने लांग ऑफ पर शॉट खेला। मौरिस एक रन के लिए दौड़कर सैमसन के पास पहुंच भी गए थे लेकिन सैमसन ने अंतिम गेंद खुद खेलने के लिए उन्हें लौटा दिया। अब जीत के लिए अंतिम गेंद पर छक्का चाहिए था लेकिन सैमसन के प्रयास पर हुड्डा ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स (00) और मनन वोहरा (12) जल्द लौट गए। कप्तान संजू सैमसन ने बटलर (25) के साथ तीसरे विकेट पर 45 रन जोड़े। संजू सैमसन ने प्रहार जारी रखे और 33 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया। शिवम दुबे ने 23 रन का योगदान दिया लेकिन रियान पराग (25) ने सैमसन के साथ 22 गेंदों पर 52 रन जोड़कर राजस्थान की उम्मीदें कायम रखीं।