BREAKING : कोयला मांगने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सीएम भूपेश बघेल के साथ करेंगे बैठक
रायपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। सीएम गहलोत करीब 2 बजे रायपुर पहुचेंगे। जानकारी के मुताबिक अपने विद्युत संयंत्रों के लिए कोयला लेने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
बता दें, राजस्थान को छत्तीसगढ़ का कोल ब्लॉक आवंटित हुआ है। मगर छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं को देखते छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयला देने से इंकार कर दिया है। मामला कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी तक भी पहुंचा था। इसको लेकर कुछ दिन पहले राहुल और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छग के सीएम भूपेश बघेल की बैठक हुई। जिसके बाद अब गहलोत कोयले के लिए फरियाद करने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अशोक गहलोत रायपुर एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री निवास आएंगे। जहां सीएम बघेल के साथ उनकी चर्चा होगी। CM हाउस में ही वे दोपहर का भोजन लेंगे। फिर शाम करीब छह बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।