RAIPUR : कट्टा एवं धारदार हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में कट्टा एवं धारदार हथियार के साथ पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा है। यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना उरला क्षेत्रांतर्गत विवेक मेडिकल गली बुधवारी बाजार, बीरगांव के पास दो व्यक्ति अपने पास धारदार हथियार एवं कट्टा रखें हुए है तथा आम जन को आतंकित कर रहें है। वही उरला थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक विश्वकर्मा एवं चेतन वर्मा उर्फ हर्ष निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 03 नग धारदार चाकू, 01 नग कट्टा, 01 नग सुम्भा एवं 01 नग तलवार रखा होना पाया गया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।