
महासमुंद– महासमुंद के पटेवा थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां पर 26 जनवरी बुधवार को झंडा फहराने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. झंडा उतारते समय दो छात्राएं हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही एक छात्रा की मौत हो गई. वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.
पूरा मामला प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पटेवा का है। बता दें कि छात्रावास कैंपस के अंदर से ही हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है जिसमें दोनों छात्राएं इसकी चपेट पर आ गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके मे शोक की लहर है.
बता दें मृत छात्रा किरण दीवान 9 वीं की छात्रा थी और घायल काजल चौहान 10वीं की छात्रा थी. घटना के बाद तुरंत घायल छात्रा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा इलाज के लिए लाया गया जहाँ अब छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर, मामले की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रा की मौत को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल एक अन्य छात्रा को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.

जिसके बाद कलेक्टर ने छात्रावास की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वही घटना की जांच के आदेश दिये है। वही, मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत भी एक लाख रु की राशि तत्काल देने के निर्देश दिये.