रायपुर- राजधानी रायपुर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नही ले रही है. या यू कहे बदमाशों को पुलिस का खौफ नही रहा. अब एक और बड़ी चोरी बीती रात हीरापुर स्थित अविनाश प्राइड में हुई है.
बता दें कि ब्लॉक नंबर c4 के 404 नंबर फ्लैट से अज्ञात चोरों ने 5 लाख के कीमती सोने-चांदी के जेवरों की चोरी की है.
वही सीसीटीवी में 2 नकाबपोश बदमाश कैद हुए है.कबीर नगर पुलिस और साइबर की टीम जांच में जुटी है.