छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरब्यूरोक्रेट्सरायपुर
IAS POSTING : दो आईएएस अफसरों का हुआ पदस्थापना, भुवनेश को महिला बाल विकास तो संगीता को मिली वन विभाग सहित ये जिम्मेदारी…देखें आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने 2005 बैच की आईएएस आर संगीता को पोस्टिंग दी है. उन्हें सचिव वन, वाणिज्य और उद्योग बनाया गया है. इसमें मनोज पिंगुआ प्रमुख सचिव हैं. वहीं रीना बाबा कंगाले के अवकाश पर जाने की वजह से उनके महिला बाल विकास, समाज कल्याण का प्रभार भुवनेश यादव को दिया गया है. देखिये आदेश-