रायपुर। रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज जिले में नव पदस्थ थाना प्रभारियों की C4 सभाकक्ष में मीटिंग ली। इस दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उन्हें रायपुर जिले में आम जनता की पुलिस से अपेक्षा और पुलिस की चुनौतियों से अवगत कराया। इसके साथ थाने के बेसिक कार्यों के साथ रायपुर पुलिस द्वारा नशा व गुंडा तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा थाने में लंबित मामलों विशेषकर गंभीर मामलों में निकाल के लिए भी निर्देश दिए गए।
बता दें कि राजधानी रायपुर के बुधवार को 28 थाना प्रभारियों का एक साथ तबादला हुआ। वहीं नए थाना प्रभारी के आने के बाद वर्तमान थाना प्रभारियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है।