रायपुर- भाटागांव स्थित नया बस टर्मिनल में आज सोमवार से बस का आवागमन शुरू हो चुका है. जहां भारी मात्रा में बसों के संचालन आसानी से किया जा सकता है और शहर के बीचो-बीच लगातार हो रहे ट्रैफिक से आमजन को राहत मिलेगी.
वही रायपुर के महापौर एजाज से बने कहां की रायपुर में हो रही भीड़ से आमजन की परेशानियां खत्म होंगी. आगे उन्होंने कहां जिला प्रशासन पर कलेक्टर महोदय को धन्यवाद देता हूं. पुलिस ने बस स्टैंड पंडरी को सख्ती से कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित कर दिया है. आगे उन्होंने कहा कि आज यहां नए बस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू हो गया है जब भी कभी किसी नई जगह पर शिफ्ट करो तो थोड़ी बहुत समस्याएं होती हैं यहां पर हर फ्लोर में शौचालय और पानी की व्यवस्था है आने वाले 15 दिन में यहां शुरू हो जाएगा .
उन्होंने कहा कि शहर के बीचो-बीच पंडरी बस स्टैंड में आज 600-700 बसे संचालित होती हैं जब हमने वहां बस स्टैंड की शुरुआत की थी तब 90 बस चलती थी. आज आम जनता को ट्रैफिक से लगातार हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी.पंडरी बस स्टैंड में ऑपरेटरों ने बढ़ाएं जिससे ट्राफिक और बढ़ गया लेकिन अभी नए बस स्टैंड बनने से अब रायपुर की जनता सबसे ज्यादा खुश होगी. क्योंकि आमजन को ट्रैफिक की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.