
रायपुर- राजधानी रायपुर में बदमाशो के हौसले इतने बुलन्द हो गए कि बेख़ौफ़ बदमाश लगातार चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे है। बदमाशों द्वारा सुनसान या आउटर में नही अब भीड़ भाड़ में तक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।वैसा ही गुढ़ियारी में बीच बाजार चाकू से वार कर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है।
मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है जहां करण साहू से देर रात रामनगर ओव्हर ब्रीज हनुमान मंदिर के पास आरोपी अक्षय यादव, सौरभ राजपूत,कुलदीप वर्मा सहित 1 नाबालिक ने पैसों की मांग की जिसके बाद करण द्वारा पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से वार किया और करण का मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गये।
बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। परंतु बड़ा सवाल यह है कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे तमाम अभियान का अपराध पर नियंत्रण होता दिखाई नही पड़ रहा है। बदमाशों द्वारा बिना किसी डर के धारदार हथियार के इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दे रहे है।
वही दूसरी ओर राजधानी पुलिस चाकूबाजी पर लगाम लगाने थाना पहुँच चाकू ज़मा करने सहित अमेज़न जैसी कंपनियों को पत्र लिख चाकुओं की डिलिवरी बंद करवाने की वाहवाही लूटती है, वही दूसरी ओर इलाके के गुंडा-बदमाश-हिस्ट्रीशीटर आसानी से चाकू पाकर बीच बाज़ार घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते है। पुलिस की यह कार्यप्रणाली समझ से परे है।