रायपुर। राजधानी रायपुर के रिंगरोड नंबर1 स्थित जीप शोरूम के पास बीच डिवाइडर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं शव की पहचान शो रूम में काम करने वाले गार्ड के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार कर शो-रूम की ओर जाते हुए किसी कार या ट्रक से टक्कर लग जाने से गार्ड की मौत हुई है। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
रायपुर के कुशालपुर रिंग रोड स्थित जीप शोरूम के सामने डिवाइडर पर सुपेला निवासी नानक राम साहू की लाश मिली है। मृतक जीप शो-रूम में गार्ड के पद पर कार्यरत था। नाईट डयूटी के लिए घर से निकला था परंतु शो-रूम नहीं पहुँचा, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार कर शो-रूम की ओर जाते हुए किसी कार या ट्रक से टक्कर लग जाने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है, शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।