रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। पुलिस लगातार गुंडे-बदमाशों को सबक सीखने उनपर कार्रवाई कर रही है। वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर एक युवक दहशत फैला रहा था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नितिन बैस है। जानकारी के अनुसार आरोपी इंस्टाग्राम में अपने पास रखें कट्टा को दिखाते हुए अपने आईडी से वीडियो प्रसारित कर दहशत फैला रहा था।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नितिन बैस की पतासाजी कर जल्द से जल्द कट्टा के साथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा नितिन बैस की पतासाजी करते हुए उसे थाना तेलीबांधा क्षेत्र के श्याम नगर से पकड़ कर उसके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तेलीबांधा के सुपुर्द किया गया। जिस पर आरोपी नितिन बैस के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 552/22 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।