रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र के शराब दुकान के पास लाइन में शराब लेने के लिए खड़े लोगों के बीच आपस में धक्का-मुक्की पर से चाकू निकाल कर धमका रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए आरोपी योगेश कुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी खमतराई के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत आ रही थी की शाम के वक्त शराब दुकान के पास सक्रिय रहता है और मौका देख कर छीनाझपटी करता है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया वहा से उसे जेल भेज दिया गया है।